Wednesday, February 17, 2010

haseena maan jayegi ;)

To,

तू फूल है या यूँ कहूँ तू फूल की खुशबू भी है... तुझको कहूँ कोयल मैं या कोयल की तू कू-कू भी है... छूई हथेली तेरी तो मुझको वो राहत मिलती है... अरे! सर्दी के मौसम में जैसे हलकी सी धूप खिलती है..मैं सकूटर बजाज का... तू Activa स्कूटी है...मैं सस्ता वाला जल-जीरा .. तू महंगी Mango Frooti है... मैं भुज्पूरी मूवी का plot ...तू Titanic की Theme है... मैं नेटवर्क B S N L का... तू Docomo scheme है... तुझपर नहीं जचता है ये ... जब भी कभी तू रूठी है...

मैं सस्ता वाला जल-जीरा .. तू महंगी Mango Frooti है... !!
 
From,

1 comment: