दिल ठिकाना भूल गया ... ये अक्ल भी कहाँ चल गई...
के खुदा को आज तेरी खूबसूरती खल गई...
हैरान सा ... अनजान था ... के ख़ुद खुदा भी पहली दफा...
पर तू न होना हैरान गर हो जाए वो तुझपर फ़िदा ....
अब सदियाँ भी काट ले कोई जो देख ले तुझे एक पल ही...
के खुदा को आज तेरी खूबसूरती खल गई...
ये शाम को इस चाँद ने रौशनी से भर दिया...
हैरान तो उस चाँद को भी आज तुने कर दिया...
अब सदियाँ भी काट ले कोई जो देख ले तुझे एक पल ही...
आज खुदा को भी तेरी ये खूबसूरती खल गई...
के खुदा को आज तेरी खूबसूरती खल गई...
हैरान सा ... अनजान था ... के ख़ुद खुदा भी पहली दफा...
पर तू न होना हैरान गर हो जाए वो तुझपर फ़िदा ....
अब सदियाँ भी काट ले कोई जो देख ले तुझे एक पल ही...
के खुदा को आज तेरी खूबसूरती खल गई...
ये शाम को इस चाँद ने रौशनी से भर दिया...
हैरान तो उस चाँद को भी आज तुने कर दिया...
अब सदियाँ भी काट ले कोई जो देख ले तुझे एक पल ही...
आज खुदा को भी तेरी ये खूबसूरती खल गई...
dis 1 is too gud as it can impress any damn gal...:P gud wrk pal keep it up...
ReplyDelete